मुस्लिम समाज ने कैंडल जुलूस निकाल की कायराना आतंकवादी हमले की निंदा

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
वतन पर शहीद हो जाने वाले 44 जांबाज सैनिकों को खिराजे-अकीदत पेश करने के लिए नगर के मुस्लिम समाज ने अल्लामा मौलाना इस्माइल बरकाती साहब की सरपरस्ती में जामा मस्जिद थांदला से एक कैंडल मार्च निकाला गया। जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से नगर में गूंजायमान हो रहा था। कैंडल जुलूस गांधी चौक होते हुए पिपली चौराहा से सीधे आजाद चौक पहुंचा, जहां चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा पर 44 मोमबत्ती जलाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संबोधित करते हुए मौलाना इस्माइल साहब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और समय-समय पर कायराना तरीके आतंकवादी कश्मीर में हमारे बहादुर सैनिकों को पर छिपकर हमले कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि भारत इन आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ति न हो सके। इस दौरान एसबीआई बैंक के रिटायर्ड मैनेजर अब्दुल समद खान ने कहा कि आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई अब होना चाहिए इसके लिए मुस्लिम समाज यहां पर एकजुट हुआ है और अपना विरोध प्रदर्शन किया है, तो वहीं मुस्लिम समाज के सदर कदरुद्दीन शेख ने भी कड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान को जवाब देने की बात कही। इस अवसर पर गुलरेज खान, रियाज उल हक, इरफान खान, अयूब खान, शकील रजा खान, फारुख भाई, ताज मस्जिद के मौलाना वसीम अहमद साहब, शाहिद निजामी, जावेद निजामी, आरिफ खान, हाजी समीउल्लाह खान, पार्षद शेख अब्दुल कादिर, हसमत उल्ला खान एवं सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया।
)