मुख्यमंत्री चौहान पहुंचे विधायक के गृह ग्राम, पहाड़ी पर किया पौधारोपण

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को झाबुआ जिले के दौरे पर है। इस दौरान सबसे पहले 11.55 मिनट पर थांदला विधायक कलसिंह भाबर के निवास स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक कलसिंह भाबर के पुत्र कमल किशोर भाबर के निधन पर शोक जताया व विधायक भाबर को इस दु:खद घटना हेतु ढांढस बंधाया। इसके बाद ग्राम चैनपुरा की 400 हैक्टेयर पहाड़ी भूमि पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए इसके बाद यहां पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा ग्राम चैनपुरा की गौशाला में गायों की पूजा की। इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग विशेष रूप से मौजूद थे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान झाबुआ कार्यक्रम में पधारने हेतु निकले। इस अवसर पर संजय भाबर, नगर मंडल अध्यक्ष नटवर पंवार, बहादुरसिंह भाबर, प्रशांत उपाध्याय, गजेंद्र चौहान, सुजीत भाबर, समर्थ उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में भाजपाई पदाधिकारी-कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे।