माता-पिता को करंट से बचाए गए पुत्र की मौत

May

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट-
हल जोतने के लिए सुबह 6 बजे खेत पर गये फुलसिंग और उसकी पत्नी लेमाबाई पिछले आठ दिनों से खेत में पड़े टूटे हुए तारों को हटाने लगे तो पति-पत्नी दोनों करंट की चपेट में आ गए दोनों को बचाने गये पुत्र सुरेश ने अपने माता-पिता को तो बचा लिया लेकिन खुद को वे नहीं बचा और तारों के चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
अचानक तारों में आया करंट
गांव के कुछ लोगों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि पिछले आठ-दस दिनों से हवा आंधी की वजह से खेत में टूटे पड़े थे जिसमें करंट नहीं था मगर रात में तेज हवा की वजह से शायद तार अपने जुड़ गए होंगे जिससे तारो में करंट फैल गया और ये हादसा हो गया।
जिम्मेदार बोल-
हमारे पास किसी की शिकायत नहीं आई की तार टूटे हुए है कल बिजली पंचायत थी वहां भी किसी ने जानकारी नहीं दी की तार टूटे हुए है वरना हमारी ओर से तत्काल जा कर तारों को जोड़ दिया जाता।
– आरआर सोलंकी, जेई जोबट