किसानों का चौथे दिन भी विरोध जारी, रोड पर फेंके प्याज, बहाया दूध

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
सरकार की किसान विरोधी नीतियों, फसलों के उचित दाम न मिलने आदि अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित आंदोलनकारी किसानों ने रविवार को भी उग्र प्रदर्शन किया। दोपहर में कई क्विंटल प्याज मुख्य चौराहे पर बिखेर और दूध ढोलकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में मुख्य चौराहा, बामनिया रोड़, बाजना रोड पूरी तरह से प्याज से पट गया। अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा नारेबाजी भी की गई।
जरूरतमंदों ने उठाये प्याज
पिछले चार दिनों से जारी किसान आंदोलन के तहत हो रहे व्यापक विरोध के बावजूद भी शासन द्वारा किसानों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बढ़ते आंदोलन से आम आदमी का जीवन खासा प्रभावित हो रहा है। मौके का फायदा उठाते हुए कई महिलाएं मुख्य चौराहे पर बिखेरे गए प्याज समेटते नजर आई ।