‘मिल बांचे’ कार्यक्रम में विधायक ने छात्राओं को पढ़ाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश शासन के कार्यक्रम ‘मिल बांचे’ मध्यप्रदेश के अंतर्गत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय थांदला में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक कलसिंह भाबर पहुंचे। इस दौरान छात्राओं को उद्बोधन देते हुए विधायक भाबर ने कहा कि पाठ्यक्रम के तहत विषय पुस्तकों के अलावा दूसरी पुस्तके एवं महापुरुषों की जीवनिया ज्ञानाअर्जन के लिए पढ़ाना चाहिए। साथ ही रोचक कविता के माध्यम से माता-पिता का कहना मानने एवं जिद न करने की सीख दी। इसके पश्चात उपस्थित छात्राओं को हिंदी वर्णमाला की बारीकियों को ब्लैक बोर्ड पर समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने उद्बोधन में छात्राओं को अपने माता-पिता की अपेक्षा पर खरा उतरकर अपने परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित करने की नसीहत दी। अतिथिद्वय द्वारा शाला की होनहार छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य क्रिस्टिना डोडियार ने शालेय गतिविधियों से उपस्थित अतिथियों को परिचित करवाया। छात्राओं के पालकगण के अलावा कार्यक्रम में पार्षद रोहित बैरागी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुगना गणावा, वरिष्ठ व्याख्याता अशोक भट्नागर, कैलाश स्वर्णकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अब्दुल हक खान ने किया तथा आभार प्रधानाध्यापक मंगलसिंह नायक माना। कार्यक्रम के पश्चात शाला प्रबंधन समिति की बैठक एवं बाल सभा का आयोजन किया गया।