मतदान सामग्री का हुआ वितरण, बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
11 अगस्त को नगरीय निकाय चुनाव और जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 14 के उप चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए मतदान करवाने वाले दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनील राणा ने बताया कि सभी दलों को नगरीय निकाय के अध्यक्ष सहित 15 वार्ड के लिए बनाये गए 18 बूथ की सामग्री उनको निरीक्षण करवाकर प्रदान की। पहली बार इवीएम मशीन से होने वाले नगरीय निकाय के मतदान के लिए पूरी तैयारी की गई है। अधिक जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एस एस दर्रो ने बताया कि इस बार वार्ड क्रमांक 1, 9 व 15 में 1000 से अधिक मतदाता होने से दो मतदान स्थल बनाये गए है इस तरह 15 वार्ड के लिए 18 मतदान स्थल होंगे।
यहां होना है 15 वार्डो के लिए मतदान
वार्ड 1 से लेकर 15 तक के लिए 18 मतदान स्थल बनाये गये है जो इस प्रकार है। वार्ड 1 के लिए दो मतदान स्थल (पुरुष-महिला) उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय। वार्ड 2, 3, 4 व 5 कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय। वार्ड 6 व 7 पशु चिकित्सालय। वार्ड वार्ड 8 सामुदायिक भवन। आंगनवाड़ी (पुरानी नपं के पीछे) वार्ड 9 महिला के लिए महिला बाल विकास के समीप आंगनवाड़ी भवन। वार्ड 9 पुरुष के लिए लोक निर्माण विभाग कार्यालय। वार्ड 10, 11 व 12 प्राथमिक विद्यालय वागडिय़ा फलिया (अंबेडकर भवन के पास)। वार्ड 13 आंगनवाड़ी भवन (अंबेडकर भवन के पीछे)। वार्ड 14 व 15 (पुरुष-महिला) माध्यमिक विद्यालय वागडिय़ा फलिया (कलिका मंदिर के पास)। इस तरह वार्ड 1, 9 व 15 बड़े वार्ड होने से महिला व पुरुष की अलग व्यवस्था रखी गई है जबकि शेष अन्य वार्ड कामन ही रहेंगे। सभी मतदान स्थल पर एनएस रावत के मार्गदर्शन में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केंद्र अथवा एक से अधिक मतदान वाले स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा के भी इंतजाम किये गए है। सभी मतदान दल अपने अपने स्थान पर पहुंचे गए। रिटर्निंग अधिकारी दर्रो ने नगर के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान सभी का अधिकार है और जिम्मेदारी भी इसलिए बिना किसी दबाव के निर्भिक होकर मतदान करे। मतदान सामग्री वितरण और पूरी तैयारी को देखने आये प्रेक्षक पीसी वर्मा ने संतुष्टि जाहिर की। जनपद पंचायत सदस्य के वार्ड 14 के उप चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी नायब बाबुसिंह निनामा, गणपतसिंह डावर ने भी 11 मतदान स्थल की सामग्री मतदान दल को वितरण की ओर सुरक्षा दल के साथ मतदान स्थल तक पहुंचाया। समस्त व्यवस्थाओं में चुनाव प्रभारी महेंद्र उपाध्याय, इतब दिलीप जोशी, प्रचार्य एमसी गुप्ता, बउव अशोक शर्मा, ओम नागर, शेरसिंह जादोन, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, मनोहरदास चौहान, प्रशांत व्यास, धार्मिक आचार्य, यशदीप अरोड़ा, भय्यू नागर आदि ने सहयोग प्रदान किया।