भगवान काशी विश्वनाथ की भव्य शाही सवारी संपन्न

- Advertisement -

थांदला। मां पद्मावती नदी के तट पर स्थित लोकमाता देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित प्राचीन श्री काशी विश्वनाथ महादेव की परंपरागत शाही सवारी युवा रामायण मंडल तिलक ग्रुप एवं काशी विश्वनाथ भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नगर भ्रमण पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को निकाली गई l शाही सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन सम्मिलित हुए l युवाओं एवं तरुण में सवारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया l श्रद्धालु भक्तजन भी पलक पावडे बिछा कर अपने घर आंगन में भगवान की सवारी का इंतजार करते देखे गए l सवारी मार्ग श्रद्धालुओं से पटा हुआ था l हर गली चौराहा से लेकर ओटलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जान उपस्थित थे l

परंपरागत आरती हुई संपन्न

काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई सवारी की सर्वप्रथम श्री गुरुद्वारा भजन आश्रम पर पंडित भूदेव जी आचार्य द्वारा आरती उतारी गई इस अवसर पर भजन आश्रम न्यास के गणपतिदास बैरागी,  रविंद्र सोनी सन्यासी गण उपस्थित थे,  शांति आश्रम पर महंत सुखराम दास जी की उपस्थिति में पंडित रवि आचार्य द्वारा भगवान की आरती उतारी गई l श्री राम जी मंदिर पर पुजारी जगदीश बैरागी द्वारा आरती उतारी गई l सांवरिया सेठ मंदिर पर पंडित बिट्टू भट्ट , चारभुजा नाथ मंदिर पर पुजारी दुबे, अंबिका माता मंदिर पर पुजारी कमला पूरी, प्राचीन नरसिंह ऋषभदेव मंदिर पर पुजारी द्वारा आरती उतारी गई l

अखाड़े ने सभी को किया मंत्रमुग्ध

सवारी में सर्वप्रथम रामदल अखाडा द्वारा अपने सौर्य का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाए गए इस अवसर पर अखाड़े के पहलवान एवं  करतब बाजो की करतब देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए एवं दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए।

सवारी में सम्मिलित आदिवासी नृत्य दल के ही ढोल ताशे डीजे व लक्ष्मी बैंड पर हर हर शंभू शंभू शिव महादेवा भजन पर  युवा जमकर थिरकते हुए चल रहे थे।