विश्व आदिवासी दिवस पर महापुरुषों का पूजन कर “धार” डाली

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है। कुछ वर्षों पूर्व तक इसके विषय में कोई कुछ नहीं जानता था और ना ही कोई आयोजन होते थे मगर पिछले तीन-चार वर्षो से आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में यह दिवस एक  पर्व के रूप में मनाया जाने लगा है।

विगत वर्ष आम्बुआ में एक जिला स्तरीय विशाल आयोजन किया गया था मगर इस बार संक्षिप्त आयोजन के बाद जिला मुख्यालय के कार्यक्रम में समाज जन सम्मिलित होने के समाचार है। विगत वर्ष के आयोजन के कार्यधर्ता की ओर से बताया गया कि इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस अलग-अलग स्थानों पर कुछ ग्रामों तथा कस्बों को मिलाकर रखा गया है। इसी कड़ी में आज 9 अगस्त को आम्बुआ में पुराना पत्थर कारखाना मैदान पर आदिवासी समाज के महा पुरुष श्री टंट्या  मामा एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। आदिवासी परंपरा में किसी भी पारंपरिक त्यौहार कार्यक्रमों में महुआ शराब चढ़ाने (धार डालने) की परंपरा है इसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए शराब की धार डाली गई। तदोपरांत समाज उत्थान संबंधी नारे लगाए जा कर वाहन रैली बस स्टैंड तक निकाली गई। जिसमें चार पहिया वाहनों के साथ दोपहिया (बाइक) पर सवार होकर युवा जन अलीराजपुर जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए, जहां पर वह प्रमुख कार्यक्रम में भाग लिया।