ब्रदर राकेश डांगी का आज हुआ पुरोहिताभिषेक, अब कहलाएंगे फादर राकेश डांगी

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला चर्च में ब्रदर राकेश डांगी पावन पुरोहिताभिषेक झाबुआ डायसिस के बिशप डॉ.बशील भूरिया के कर कमलों द्वारा तथा उदयपुर डायसिस के बिशप डॉ.देवप्रसाद गणावा के सानिध्य में एक उल्लास भरे समारोह के साथ संपन्न हुआ। अब से वे फादर कहलाएंगे।
समारोह में 86 पुरोहित एवं पांच हजार से अधिक समाजजन बने साक्षी-
समारोह के दौरान बिशप डॉ. बसील भूरिया ने ब्रह्मचर्य, निर्धनता एवं आज्ञा पालन के संकल्प के साथ विधि विधान से अभिषेक किया। डॉ. बिशप भूरिया ने फादर राकेश डांगी के माता-पिता को धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने पुत्र को ईश्वर एवं समाज की सेवा के लिए समर्पित किया। उन्होंने फादर राकेश डांगी से कहा कि आप पूर्ण रूप से अपने आपको ईश्वर को समर्पित करते हैं तभी आप अपने जीवन में त्याग, तपस्या के साथ दूसरों की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ना ही आपको सम्मान पाने की कामना हो, और ना ही धन पाने की, आप ईश्वर का वरदान है, जिसके द्वारा आपमें ईश्वर कार्य करेंगे। आपको ब्रह्मचर्य, आज्ञापन, निर्धनता इन मूल्यों पर जीते हुए जीवन भर अपनाए रखना होगा। जब फादर राकेश डांगी की मां व भाई ने बिशप को सौंपा, तो धार्मिक कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। बिशप ने कहा कि आपके जीवन में कई प्रलोभन आएंगे लेकिन इनसे बचने का एक ही रास्ता है, प्रार्थना एवं ईशवचन। बिशप डॉ.देवप्रसाद गणावा ने कहा कि आपने इतने लोगों के सामने दीक्षा ग्रहण की है, इसलिए यह हमेशा आपको प्रेरणा व प्रोत्साहन देते रहेंगे। इससे पहले चर्च थांदला के संचालक फादर कसमीर डामोर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
जनप्रतिनिधि भी बने साक्षी-
अभिषेक समारोह में रतलाम, झाबुआ के संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कालूसिंह नलवाया, गुरुप्रसाद अरोड़ा, पारसिंह डिंडोर, अब्दुल वली पठान ने उपस्थित होकर नवअभिषिक्त फादर राकेश डांगी को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। वहीं जुलूस के दौरान बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। बड़ी पावागोई से थांदला तक आदिवासी नृत्य के साथ बारात जैसे माहौल में फादर राकेश डांगी को अपने घर से विदाई दी गई। इसके पश्चात मिस्सा पूजा में बिशप डॉ. बसील भूरिया, बिशप डॉ. देवप्रसाद गणावा, विकार जनरल फादर पीटर खराड़ी, थांदला के डीन फादर अंतोन कटारा, मुंबई के रेक्टर फादर परेरा, फादर स्टीफन वीटी, पुरोहितों के अध्यक्ष फादर सिल्वेस्टर मेड़ा, फादर जॉन वाखला, सेकेट्री फादर थॉमस पीए व अन्य फादरों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर माइकल मकवाना, फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर इलियास निनामा, के साथ पल्ली परिषद के सदस्य माता मरियम संघ, युवा संघ, प्रभुदासी सिस्टर्स, सेंट मेरीज कॉन्वेंट सिस्टर्स, फ्लॉवरलेट स्कूल प्रेजेेंट्ेशन सिस्टर्स आदि का भरपूर सहयोग मिला। मिस्सा के दौरान राजू कटारा एवं उनके दल द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। सेंट फ्लोरा स्कूल फ्लावरलेट स्कूल एवं मिशन स्कूल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया। कपिल व पंकज के द्वारा साउंड की व्यवस्था की गई। धार्मिक विधि के दौरान संचालन फादर माइकल मकवाना ने किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संचालन राजू बारिया व विनोद धानक ने किया। फादर राकेश डांगी ने आभार प्रदर्शन किया।