पश्चिम क्षेत्र स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी चयन स्पर्धा में 6 जिलों के खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय दशहरा मैदान पर जनजातीय कार्य विभाग के खेल कॅलेंडर के अनुसार नोडल अधिकारी क्रिस्टिना डोडियार के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्र स्तरीय 14 वर्ष कबड्डी बालक-बालिका चयन स्पर्धा में धार, रतलाम, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ जिले के 72-72 बालक-बालिकाओं ने सहभागिता की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर, अध्यक्षता एसडीएम सत्यनारायण दर्रो तथा विशेष अतिथि थान्दला के नवागत तहसीलदार एवं पार्षद रोहित बैरागी व सत्येन्द्र यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलसिंह भाबर ने सभी जिले के खिलाडिय़ों को चयन स्पर्धा में खेल भावना से प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने कहा की हमारे जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है इन्हे उचित मार्गदर्शन एवं मंच की आवश्यकता है। स्पर्धा संचालन में कालूसिंह भूरिया, जगत शर्मा, लालसिंह अनारे, प्रदीप डाबी, विश्वास शर्मा,पंकज व्यास, युगेन्द्रदत्त पुरोहित, जोसफ मावी, दीपसिंह मुणिया, खुमसिंह मैडा,जगदीश वसुनिया, बीएम शर्मा, महेन्द्र उपाध्याय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। उद्घाटन समारोह का संचालन विजय जोशी व्यायाम शिक्षक द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन व्यायाम शिक्षक तरूण राव भटट द्वारा किया गया।