नालियों के मलबे से उठ रही दुर्गंध, मच्छर-मक्खियों की भरमार से नागरिक परेशान

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर मे सफाई व्यवस्था मे हो रहे परिवर्तन से नगरवासियों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। समय समय पर नगर परिषद द्वारा सडक़ों व नालियों की सफाई तो की जा रही हैं। मगर नालियों से निकलने वाला मलबा घंटो तक रोड पर पड़ा रहता है जिसे 7-8 घंटों बाद नगर परिषद के ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जाता है। इन 7-8 घंटों तो नालियों से निकली गंदगी की बदबू एवं मच्छर-मक्खियों से रहवासी परेशान हो रहे हैं। नाली से बाहर निकली गंदगी बारिश के पानी बह कर पूरे मार्ग पर आ जाने से राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है पूर्व में नाली सफाई कर्मियों के साथ निकली गंदगी को उठाने के लिए ट्रैक्टर भी साथ चलता था जिससे नालियों से निकली गंदगी तुरंत साफ हो जाती थी। अगर इसी तरह की व्यवस्था जारी रखी जाए तो नगरवासियों घंटों घरों एवं दुकानों के बाहर पड़ी गंदगी और बदबू से निजाद मिल जाएगी।

परेशान नागरिकों की जुबानी-
महेन्द्र कुमार सोनी- नालियों से निकली गंदगी घंटो तक पड़ी रहती। बदबू के कारण दुकान पर बैठना दूभर हो रहा रहा है।

ऋषि भट्ट- सफाई व्यवस्था पूर्ववत की जाए, जाकि गंदगी तुरंत हटे, ओर नगर की स्वच्छता बनी रहे ।
)