नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बांधा समां

- Advertisement -

thandlaझाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ विद्यालय प्राचार्य के सागर, वरिष्ठ शिक्षकद्वय डीएनराठौड़ एवं एचडी मीणा द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 10वी कक्षा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गइ। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्य की इतनी भव्य एवं अनुपम प्रस्तुति दी गई। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का जोश एवं प्रस्तुतियां काबिल-ए-तारीफ थी जिसे वहा उपस्थित शहर के सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा बहुत सराहा गया। संगीत शिक्षक गौरव वर्मा के निर्देशन में सभी कार्यक्रम आयोजित किए। गौरव वर्मा द्वारा अपने चिरपरिचित अंदाज में फिल्म अमर अकबर एंथोनी के गीत पर्दा है पर्दा की प्रस्तुति पर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यार्थियों द्वारा कत्थक नृत्य, लेजी डांस, मयूर नृत्य, लावणी, बंगाली, मूक अभिनय आदि विविधताओं से पूर्ण प्रस्तुतियां दी गई। फिल्मी स्टाइल में कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी चिराग, शिवम, साक्षी, प्रियांशी द्वारा किया गया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा केक काटकर नए साल के आगमन में बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों द्वारा आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिका कौशिक सोलंकी, लोकेन्द्र सिंह, संतोष सीरा, सोनू शर्मा, जयश्री देशमुख, ऋतु पटेल, डिंपल मिनेाचा, रेनू खराड़ी, विशांत कुमार वर्मा आदि का योगदान रहा। उपस्थित सभी दर्शकों को मिठाई वितरण किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षक डीएन राठौड़ द्वारा किया गया।