धर्म न्याय यात्रा में घंटा-शंख, घडियाल लेकर निकले पुजारी, की मंदिर निर्माण की मांग

- Advertisement -

बुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
स्थानीय प्राचीन नृसिंह ऋषभदेव मन्दिर प्रांगण दीपमालिका से सर्वसमाज बैठक निर्णयानुसार मन्दिर निर्माण हेतु धर्म न्याय यात्रा नृसिंह भक्त मंडल के तत्वावधान में निकली। न्याय यात्रा में सबसे आगे घंटाशंख की ध्वनि पर धर्मध्वजा लि धर्मरक्षक चल रहे थे जिनके साथ अंचल के विभिन्न गांवों में स्थित मन्दिरों के सेवादार भक्त पुजारी अपने हाथों में मन्दिर निर्माण के समर्थन की तख्तियां लेकर चल रहे थे। यात्रा अपने मौन स्वरूप में नगर के परम्परागत मार्गों से होती हुई निकली तथा स्थानीय तहसील कार्यालय पहुंची, जहां पर नगर के प्राचीन मन्दिर को मूल स्वरूप में सर्वसमाज बैठक के निर्णयानुसार बनाने का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बावडी के महंत गोपालदास महाराज, पिपलखुटा हनुमंत आश्रम के दयारामदासजी महाराज के प्रतिनिधि चिंतामणि महाराज, शांति आश्रम के महंत सुखरामदास महाराज, चैनपुरी हनुमान मन्दिर महंत रामदास महाराज, तेजाजी मन्दिर के पुजारी मांगीलाल राठौड़, लक्ष्मीनारायण मन्दिर के पुजारी उमेश शर्मा, चारभुजानाथ मन्दिर के पुजारी गौरव रजनीकांत दुबे, बांके बिहारी के पुजारी सुरेश जोशी, रामजी मन्दिर के सेवादार जगदीश बैरागी, रामदेवजी मन्दिर के पुजारी समेत विभिन्न मन्दिरों के सेवादार के साथ बडी संख्या में प्रबुद्धजन विद्धान पंडित किशोर आचार्य, पंडित व्दारकाप्रसाद शर्मा, भेरूलाल वैघ, गगनेश उपाध्याय, शंकरलाल पंचाल, जयंतीलाल पंचाल, शांतु बारिया, मीठिया भगत देवीगढ़, नृसिंह भक्त मंडल के सचिन सोनी, डॉ मित्रा, यशवंत पंचाल उपस्थित थे। मन्दिर जीर्णोद्धार की पृष्ठभूमि संपूर्ण विषय पर अशोक अरोरा ने प्रकाश डाला। ज्ञापन का वाचन पंंडित जितेन्द्र पाठक ने किया।