मप्र सब जूनियर स्टेट रैकिंग बैडमिंटन स्पर्धा जीतने पर विनय शर्मा को कलेक्टर-एसपी ने दी बधाई

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
विगत दिवस सिंगरौली बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित मप्र सब जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में थांदला के प्रतिभाशाली शटलर विनय शर्मा ने अपने शानदार खेल का प्रदशन करते हुए अंडर-13 बालक युगल वर्ग में राज्य विजेता का खि़ताब जीतकर थांदला का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि विनय शर्मा अंडर-13 बालक एकल वर्ग में भी सेमीफाइनल खेले। अशोक शर्मा ने बताया कि अंडर 13 बालक युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में विनय शर्मा व कबीर वर्मा (धार) की जोड़ी ने आदित्योम जोशी (धार) एवं विशांतसिंह परिहार (इंदौर) की जोड़ी को आसानी से 21-12, 21-18 से पराजित कर युगल राज्य विजेता बने। स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विनय शर्मा राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशीप कडड़प्पा हेतु चयनित हुए है। उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु विनय शर्मा 29 नवंबर को तेनाली आंध्रप्रदेश के लिए प्रस्थान करेंगे। वर्तमान में विनय शर्मा धार में अपने प्रशिक्षक सुधीर शर्मा के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण प्राप्तकर लगातार राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन में जुटे हैं। इस दौरान विनय शर्मा का कलेक्टर आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन द्वारा स्वागत कर भविष्य में इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने शुभकामना दी। इस अवसर पर संजय शाह, मयंक रुनवाल, महेंद्र गोनगोरिया, पठान साहब, छोटू नामदेव, डॉ. राहुल गडावा, पंकज कोठारी, मयंक सक्सेना, उमंग सक्सेना, एसएस गामड़ वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थति थे।