दो दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर हुए

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
लोकसंत आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा के आशीर्वाद से 2 दिवसीय धार्मिक दो दिनी शिविर हुआ। पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वर मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वीजी मुक्तिप्रज्ञा मसा आदि ठाणा 4 एवं 3 दीक्षार्थी बहनों के सानिध्य में, अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद के तत्वाधान में शिविर का आयोजन बड़े जैन मंदिरजी नयापुरा थांदला में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़े के साथ अधिक संख्या में बच्चो ने भाग लिया। सुबह 6 बजे भगवान का पक्षालए अस्ट प्रकारी पूजा प्रभु भक्ति सहित बच्चों द्वारा अस्टप्रकारी पूजा की थाली घर से सजा कर लाई गई। 9 से 11 मन शांति सामायिक अध्यन एवं प्रतियोगिता, दोपहर 3 से 4.30 बजे हिंसा अहिंसा कहां-कैसे अध्ययन एवं प्रतिोयगिता, सायं 6.30 से 7.30 बजे दान कहां-कैसे एवं प्रभु भक्ति। शिविर में दीक्षार्थी बहनों द्वारा सुन्दर तरीके से ओर भक्ति भाव से भगवान का पक्षाल, पूजा करना व धार्मिक प्रतियोगिता करवाई गई। परिषद परिवार द्वारा सभी शिविरार्थी का बहुमान किया गया एवं सभी बोली लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।