तहसील कार्यालय परिसर में पेंशनर संघ ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की

- Advertisement -

थांदला। पेंशनर संघ इकाई थांदला के तत्वावधान में स्थानीय तहसील कार्यालय परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर संघ के वरिष्ठ सदस्य गण धरने में सम्मिलित हुए l

बड़ी संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित पेंशनर संघ के सदस्य गणों के द्वारा एक सुर में धारा 149 को विलोपित करने, 32 माह तथा 17 माह के एरियर का तुरंत भुगतान किए जाने, केंद्र के अनुरूप शेष 5% राशि केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई राहत दिए जाने तथा जब-जब केंद्र सरकार द्वारा महंगाई राहत में कटौती की जाती है, तब तब प्रदेश के पेंशनरों को भी महंगाई राहत राशि का साथ ही भुगतान करने सहित लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन दिया l जिसमें ₹1000 प्रतिमा मेडिकल एलाउंस दिए जाने के साथ ही अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई l

इस अवसर पर पेंशनर संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर जगदीश जी शुक्ला , डॉक्टर किरण बाला चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर आचार्य, जगमोहन सिंह राठौर, अशोक चौहान , गणपति दास बैरागी, लक्ष्मी देवी भट्ट, सुरेश शुक्ला, विट्ठल शर्मा, जबसिंह परमार, नाहर सिंह गढ़वाल , संजय जोशी सहित बड़ी संख्या में अंचल के पेंशनर धरना स्थल पर उपस्थित थे पेंशनरों के द्वारा सांकेतिक एक भी उसे भूख हड़ताल रखी गई एवं अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया l