डोल ग्यारस पर निकले आकर्षक झूले

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
परम्परा अनुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस पर नगर के बड़े रामजी मंदिर, बाके बिहारी मंदिर, नर नारायण मंदिर, पट्टाभीराम, सांवरिया सेठ मंदिर, चारभुजा मंदिर, गणेश मंदिर, रामदेवजी मंदिर, हनुमान अष्ट मंदिर के भक्त मंडल द्वारा देव प्रतिमाओं का आकर्षक श्रंगार कर कर नगर भ्रमण संपन्न करवाया गया। परम्परानुसार जल विहार हेतु देवताओं को नौगावां नदी पर ले जाया गया पश्चात नगर के मुख्य चौराहे, आजाद चौक पर झूलों को विराम दिया गया।जहां नगर वासियों ने दर्शन लाभ लिये एवं नगर के आसपास के ग्राम वासियों द्वारा अपनी नई फसल का चढ़ावा भगवान को चढ़ाया गया। अपने घर आंगन में आ रहे भगवान का नगर वासियों द्वारा झुलों की शोभायात्रा दौरान जगह जगह पूजन अर्चन कर आरती उतारी व प्रसादी वितरित की। देर रात झूले अपने अपने मंदिरों में पंहुचे जहां भगवान की आरती उतार पुन: विराजित किए।