जैनेत्तर श्री चौहान का मासक्षमण पूर्ण, कल बामनिया में निकलेगा वरघोड़ा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
सागवा निवासी पूनमचंद चौहान ने बुधवार को मासक्षमण की दीर्घ तपस्या पूर्ण की। जैनेत्तर चौहान द्वारा किया गया यह पांचवा मासक्षमण है । श्री चौहान पूर्व में आचार्य भगवंत श्री उमेशमुनिजी अणु के सान्निध्य में 2001 में बामनिया, 2002 में कुशलगढ़ एवं महासती निखिलशिलाजी के सानिध्य में 2013 में रावटी, 2014 में बामनिया में मासक्षमण की तपस्या कर चुके है। वे दो बार चौविहार अठ्ठाई की तपस्या भी कर चुके है । मासक्षमण की तपस्या पूर्ण होने पर चौहान का गुरूवार सुबह 7.30 बजे बामनिया में वरघोड़ा भी निकाला जाएगा ।