छात्राओं ने दिया मार्मिक संदेश, बेटी नहीं बचाओगे तो मां कहां से पाओंगे का सन्देश

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
दीपावली पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर थान्दला मे विशेष रौनक रही । नव ज्योति पर्व का उत्साह छात्राओं में भरपूर देखने को मिला। इस अवसर पर संस्था में रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा बड़ी ही उत्सुकता से रांगोली के रंगों के माध्यम से समाजिक जागरूकता से सम्बन्धित विचारों को उजागर किया गया। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, सेय नो प्लास्टिक) पोलीथीन से मुक्ति, बेटी नहीं बचाओगे तो मां कहां से पाओंगे। आदि सामाजिक जागरूकता सन्देश मुख्य रहे। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्राओं ने एक दूसरे को दिवाली की बधाई देते हुए आपसी सहयोग और मार्गदर्शन के साथ सफ़लता पूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न किया उक्त जानकारी संस्था की शिक्षिका योगिता शर्मा ने दी।

 

)