चोरी की तीन अलग-अलग वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नदीम खान ने तीन अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाले आरोपीगण ठाकुर, राणावत, कलाल, सोल्जर को जेल भेजा।आरोपियों में ठाकुर पिता तेजलिया, राणावत पिता रावत सिसोदिया, कलाल पिता देवशंकर, सोल्जर पिता राजकुमार  11 फरवरी को अणु पब्लिक स्कूल थांदला से ₹23000 नगद थांदला एवं  16 मार्च को सुखलाल के मकान ग्राम रतनाली से चांदी के जेवर एवं 24 जून को फरियादी मुकेश भूरिया के घर ग्राम रुंडिपाडा से चांदी के जेवर एवं नगद रुपए चुरा कर ले गए थे। फरियादीगण की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त चारों आरोपी गणों को थाना थांदला की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ करी एवंचोरी का मशरुका जब्त कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा चारों आरोपियों को जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया