चर्मरोग-दंत रोग निदान शिविर में 165 मरीजों को मिला लाभ

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
जिला पत्रकार एवं तहसील पत्रकार संघ द्वारा शनिवार को आयोजित चर्म रोग एवं दंत रोग निदान शिविर स्थानीय नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ। शिविर में चर्म रोग के 90 व दंत रोग के 75 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित परामर्श देते हुए आयोजन समिति की ओर से नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ थांदला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ. मनीष दुबेस अतिथि डॉक्टर राहुल एस. भाभोर, डॉ. वैभव सुराणा, मेघनगर के सामज सेवक भरत मिस्त्री, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के एसडीओपी एनएस रावत, थाना प्रभारी एसएस बघेल, पत्रकार दिनेश वैरागी, कमलेश जैन, जमील खान, शाहिद खान, जावेद खान, महेश गिरी सहित अनेक पत्रकार एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम संयोजक पत्रकार कुंदन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र के पत्रकार पत्रकारिता के साथ ही सामजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है। विगत पांच वर्षो से अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर विभिन्न रोग निवारण शिविर, खेलकूद व लेखन प्रतियोगिताएं राष्ट्रभक्ति संध्या के आयोजन करते आ रहे है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि चिकित्सकों ने कहा कि इस तरह के शिविर से ग्रामीण जनता को लाभ दिया जाना एक सराहनीय कदम है। ऐसे शिविर ग्रामीण अंचलों में भी लगाये जाने चाहिये जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जहां रोगों का उचित निदान हो। वही बडवे जैसी कुरितियां दूर हो। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर ने व अतिथियों के प्रति आभार तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अहिवार ने माना।
रक्तदान शिविर रविवार को-
क्रांततिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुकेश अहिवार ने बताया कि स्थानीय शासकीय अस्पताल में रविवार प्रात: 11 से 2 बजे तक रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पत्रकार के अलावा अनेक रक्तदाता भी अपना रक्तदान करेंगे। उक्त आयोजन झाबुआ रक्त समूह के अधिकारी अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान करेंगे। तहसील पत्रकार संघ ने नगर की जनता से रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।