गणेश एवं माता पूजन के साथ प्रारंभ हुआ दो दिवसीय शिव विवाह महोत्सव

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

शिवरात्रि के उपलक्ष में गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिव पार्वती विवाह महोत्सव का आयोजन थांदला नगर में किया जा रहा है। आयोजन को लेकर नगर के श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह है। 

शिव विवाह का प्रारंभ आज गणेश पूजन एवं माताजी पूजन से किया गया। स्थानीय गणेश मंदिर प्रांगण से शिव पार्वती विवाह का माताजी पूजन प्रारंभ किया गया जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए एमजी रोड स्थित प्रजापति समाज के शीतला माता मंदिर पहुंचा, जहा माता पूजन एवम चाक पूजा किया गया । मातृ शक्ति परिवार थांदला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने  उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया ।  आयोजन के मुख्य यजमान संगीता विश्वास सोनी रहे , व पूजन विधि पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई जा रही है । माताजी पूजन हेतु निकले मात्र शक्तियों का विभिन्न चौराहा एवं जगह-जगह पर स्वागत किया गया।

माता पूजन संपन्न कर शोभा यात्रा अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी पहुंची जहां पर शिव पार्वती हल्दी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी लगाकर उत्सव मनाया। आज साय विवाह उत्सव की तरह संगीत का आयोजन रखा गया है जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेगी एवम कल दोपहर शिव बारात , शिव विवाह एवं महारती एवं प्रसादी का आयोजन मातृशक्ति परिवार द्वारा किया जाएगा।