पुलिस को मिली सफलता ; चंद घंटों में चोरी का खुलासा

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

थाना थांदला के अपराध क्रमांक 524/2022 धारा 457,380 भादवि में फरियादिया गली बाई पति हेमा कटारा उम्र 38 साल निवासी ग्राम रन्नी ने दिनांक 4.8.2022 को चौकी में रिपोर्ट की थी कि दिनांक 03.08.2022 के दोपहर 3:00 बजे खेत में काम करते समय खेत के पास स्थित स्वयं के मकान में किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखी लोहे की पेटी में से डेढ़ किलो चांदी कीमती करीबन ₹90000 की कोई चुरा ले गया है। फरियादिया द्वारा अपने पड़ोसी पप्पू कटारा पर संदेह जताया गया था। पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी थांदला के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा एवं थाना प्रभारी थांदला के मार्गदर्शन में पप्पू पिता तेरू कटारा उम्र साल 19 निवासी ग्राम रन्नी से पूछताछ करने पर  आरोपी द्वारा जुर्म करना कबूल किया गया। आरोपी से मोटरसाइकिल के टूलबॉक्स में छुपा कर रखी डेढ़ किलो चांदी की रकम व मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय थांदला पेश किया जाएगा। पुलिस के द्वारा मात्र 24 घंटे के अंदर इस वारदात का खुलासा करने में उप निरीक्षक अशोक बघेल, प्रधान आरक्षक चतर सिंह, आरक्षक अनिल, आरक्षक मदन, आरक्षक भूर सिंह, सैनिक मिट्ठू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।