कक्षा 9वीं-11वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

- Advertisement -

Pass Or Fail Keys To Show Exam Or Test Result
Pass Or Fail Keys To Show Exam Or Test Result

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लाक थांदला का कक्षा 9वीं एवं 11वीं का परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को समस्त संस्थाओं में घोषित हो गया। उक्त जानकारी देेते हुए प्राचार्य एमसी गुप्ता ने बताया कि परीक्षा हाईस्कूल परीक्षा के साथ-साथ मार्च में संपन्न करवाई गई थी। प्रश्न पत्र भी बोर्ड पैटर्न पर माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त हुए थे। मूल्यांकन केंद्र विकासखंड के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाया गया वहीं उत्तर पुस्तिकाएं गोपनीय रूप से अलग-अलग संस्थाओं में मूल्यांकन हेतु भेजी गई थी। इसी के साथ कक्षा 9वीं में 1748 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें प्रथम स्थान में 95, दूसरे स्थान पर 427 एवं तीसरे स्थान पर 355 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 9वीं का परीक्षा परिणाम 50.17 फीसदी रहा। वहीं 29 फीसदी छात्र-छात्राओं को पूरक प्राप्त हुई। इसी प्रकार 11वीं के समस्त संकायों में कुल 568 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 164 प्रथम, दूसरे स्थान पर 292 एवं तृतीय श्रेणी में 39 उत्तीर्ण हुए कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 87.14 फीसदी रहा। वहीं 11वीं में 39 छात्र-छात्राओं को पूरक मिली।