एमजी रोड पर जाम 25 मिनट की मशक्कत के बाद निकली सकी एम्बुलेंस के साथ जननी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
थांदला का एमजी रोड जो कि वहा लगने वाले जाम की वजह से ही जाना जाता है आज फिर से बुरी तरह से लगे जाम की वजह से चर्चित रहा। आज लगे इस जाम में पिपली चौराहे पर एक एम्बुलेंस एवं एक जननी एक्सप्रेस भी बुरी तरह से फंस गई। तकरीबन 25 मिनट की मशक्कत के बाद जाम खुला व आवाजाही शुरु हो पाई। हालांकि एमजी रोड पर जाम लगना कोई नई बात नही है परन्तु इस जाम में बुरे फंसे एम्बुलेंस व जननी एक्सप्रेस चिंता का कारण रहे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एम्बुलेंस व जननी को देख आम जनों ने हस्तक्षेप कर व वाहन चालकों की समझबुझ से जाम खुल पाया। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार पूरेे घटना क्रम के चलते कोई भी ट्रैफिक जवान उपलब्ध नही रहा जाम खत्म होने के बाद जरुर जवान वहा दिखाई दिया परन्त तब तक जाम खुल चुका था। जननी या एम्बुलेंस में अगर कोई इमरजेंसी केस होता तो शायद उक्त जाम किसी न किसी बुरी खबर का कारण बनता ।
क्या था जाम का कारण
एमजी रोड पर बडे एवं भारी वाहनों की आवाजाही जाम लगने का सबसे प्रमुख कारण है। आज भी एक लम्बा ट्राला व ट्रक आमने सामने आ जानेे से कइे वाहन कतारबद्ध जाम में फंस गए। साथ ही एमजी रोड पर चल रहे नाली निर्माण भी लगने वाले जाम का प्रमुख कारण है। बीते कइे दिनों से एमजी रोड पर पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। झाबुआ-थांदला मार्ग पर इमली गणेश मंदिर तिराहे पर भी जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।