एमए-एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की विशेष एटीकेटी परीक्षा 11 जून से

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा एमए एवं एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की विशेष एटीकेटी परीक्षा 11 जून से आयोजित करने जा रही है। थंादला महाविद्यालय के ऐसे छात्र जिन्होने एमएए-एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की विशेष एटीकेटी की परीक्षा फार्म भरे है उनकी परीक्षा शासकीय महाविद्यालय झाबुआ केन्द्र पर होगी। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन से निकाल कर 11 जून को झाबुआ महाविद्यालय में पहुचे। परीक्षा विस्तृत टाईम टेबल देवी अहिल्या की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का समय 11 से 2 रहेगा।
ऑनलाईन प्रवेश का सत्यापन केन्द्र रविवार को भी खुला रहेगा
आज महाविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रथम वर्ष हेतु अंतिम दिनांक पर कुल 430 विद्यार्थियों ने पंजीयन करा कर सत्यापन कराया साथ जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाईन पंजीयन करा लिया है किन्तु दस्तावेजो का सत्यापन नही कराया है 10 जून को उपस्थित रह कर दस्तावेजो का सत्यापन करा सकते है। इन छात्रों की प्रवेश सूची 14 जून को जारी होने की संभावना है तथा 15 से 20 जून तक सीट आवंटन प्राप्त विद्यार्थियो को ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य है। स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष हेतु पंजीयन कार्य एवं दस्तावेजो का सत्यापन निरंतर जारी है जो कि 15 जून तक जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल हम छू लेंगे आसमान के द्वितीय चरण
मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल हम छू लेंगे आसमान के द्वितीय चरण में महाविद्यालय में शनिवार को नवीन छात्रों को इस योजना की विस्त्रत जानकारी प्राचार्य डॉ पीके संघवी, प्रभारी प्रो. बीएल डावर, प्रो. एमएस वास्केल विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।