कत्लखाने के लिए पिकअप में भरकर 13 गौवंशीय पशुओं को गोररक्षको ने पकड़ा

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा,   ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद तहसील के वडबारा गांव में महिन्द्रा पिकअप गाड़ी में गोवंश भर कर दाहोद कत्लखाने ले जा रहा है  दाहोद के गौरक्षक की टीम एवं कतवारा पुलिस के संयुक्त प्रयासों से 13 गोवंशों को कत्लखाने जाने से बचाने में कामयाबी हासिल की है।मिली जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के वडबारा गांव में जीजे 20वी 5167 नंबर की महिन्द्रा पिकअप गाड़ी में गोवंश भर के दाहोद कतलखाने ले जाने की खुफिया जानकारी गौ रक्षक टीम के कृष्णकांत टांक को मिलते उन्होंने अपनी टीम के साथ कतवारा पुलिस की मदद लेकर दाहोद तहसिल के वडबारा गाँव में 3 बाछरडी 3 बछड़े तथा 8 गाय मिलाकर 13 गोवंश को घासचारा तथा पानी की सुविधा के बगैर क्रूरतापूर्वक बांधकर कतलखाने ले जाए।उससे पहले ही पकड़ लिया गया पुलिस और गौरक्षकों की टीम को देख कर रजाक अब्दुल डोकिला, सुफियान सिकंदर सिददीक दोनों निवासी कस्बा दाहोद नवल धोती निवासी वडबारा भाग गए थे और जीथराभाई गुलाब भाई निनामा निवासी वडबारा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी उसके बाद गोवंश तथा पकड़े गए जिथराभाई को लेकर कतवारा पुलिस थाने में लाकर प्राथमिक पूछताछ करने पर यह गोवंश दाहोद कस्बे के निवासी रजाक अब्दुल डोकिला ने काटने के लिए मंगाए थे ऐसी जानकारी देने पर पुलिस ने पकड़े गए गोवंशों को दाहोद गौशाला भेज कर उपरोक्त चारों व्यक्तियों के खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज करने की कार्यवाही हाथ में ली है।