ईद उल अज्हा पर्व : जामा मस्जिद में नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल दी ईद की बधाई

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला में इदउल अज्हा का त्योहार मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। सोमवार सुबह 8.30 बजे जामा मस्जिद थांदला में पेश इमाम इस्माइल बरकाती साहब ने ईद उल अज्हा की नमाज अदा करवाई। गौरतलब है कि बारिश की वजह से स्थानीय ईदगाह पर ईद का नमाज नहीं पढ़ी गई। इसके लिए पहले से ही कमेटी ने तय कर लिया था कि बारिश होने व कीचड़ जमा होने से ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। सोमवार सुबह नमाज के पश्चात सभी धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईद के त्योहार के मद्देनजर बच्चों, नौजवानों में उत्साह था और सभी नए-नए कपड़े पहनकर जामा मस्जिद में पहुंचे। इस अवसर पर इमाम बरकाती साहब ने देश में अमन, चैन, तरक्की के लिए दुआएं की। नमाज के पश्चात सभी समाजजन कब्रिस्तान पहुंचे और अपने पुरखों की क्रबों पर पहुंचकर दुआएं की तथा क्रबों पर फूल, ईद, अर्पित किया। इस अवसर पर सदर कदरुद्दीन शेख, कादर शेख, कमालुद्दीन, सैयद मोईनुद्दीन, शम्मी खान समेत समाजजनों ने ईद की सभी देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान गेंदाल डामर, राजेश डामर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण भट्ट, आनंद चौहान, राजेश जैन काउ, विकास रावत, पारसिंह मुणिया जामा मस्जिद पर पहुंचे तथा ईद की समाजजनों को बधाई दी। वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम बघेल, एसडीओपी एमएस गवली, टीआइ मेड़ा, तहसीलदार डावर भी ईद के मौके पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने को बधाई दी तथा इस दौरान प्रशासन ईद के मद्देनजर पूरे दिन मुस्तैद रहा।