आचार्य श्री उमेशमुनिजी की स्मृति में आयोजित नैत्र शिविर

- Advertisement -

थांदला। आचार्य उमेशमुनिजी ‘‘अणु‘‘ की पावन स्मृति में दृष्टि नैत्रालय दाहोद के सहयोग से श्री ललित जैन नवयुवक मंडल थांदला के तत्वाधान में तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क नैत्र शिविर का समापन रविवार को हुआ। 19 से 21 फरवरी तक स्थानीय महावीर भवन लगे इस शिविर मे 400 से अधिक नेत्र रोगीयो ने लाभ लिया। जानकारी देते हुए नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ललित भंसाली और सचिव चिराग घोडावत ने बताया कि शिविर मे 90 मोतियाबिंद रोगीयोें को आपरेशन हेतु दृष्टि नेत्रालय पर संस्था के वाहन द्वारा दाहोद भेजा गया। साथ ही 110 नेत्र रोगीयों का परीक्षण कर आखों के नम्बर निकाल कर निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये। साथ ही 150 नैत्र रोगियो को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर के अतिंम दिन डाॅ. मेहुल शाह, डा.विपिनसिंह, अरविन्द भाई एवं टीम के द्वारा मधुमेह के कारण आंखो पर पडने वाले असर की जांच और उसकी जानकारी तथा तिरछी आंख वाले नैत्र रोगियों की जांच की गई जिसमे शुगर के 42 मरीजों के आखों के पर्दो की जांच की गई जिसमे 6 मरीजों के आखों के पर्दे क्ष्ाितग्रस्त पाये गये ,जिनका निःशुल्क उपचार किया गया शिविर मे श्रीसंघ के अध्यक्ष रमेश चोधरी, श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्षद्वय नगीन शाह, भरत भंसाली, समरथमल तलेरा, हितेश शाहजी, र्चिर्चल गंग ,कमलेश तलेरा, धर्मेश छाजेड, मिलिन्द कोठारी, प्रतीक पावेचा ,मंगलेश श्रीश्रीमाल, आशीष कांकरिया, संदीप शाहजी सहित मंडल के सदस्यों ने शिविर मे अपनी सहभागिता कर अपनी सेवाए दी।