अष्टम खेल युवा महोत्सव में बोले भाजयुमो प्रदेश महामंत्री- स्वामी विवेकानन्दजी के गुणों को आत्मसात राष्ट्रभक्त होने का परिचय दे

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अष्टम खेल युवा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार को 5000 मीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें अंचल समेत संपूर्ण संभाग के 165 धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजजयुमो प्रदेश महामंत्री कृष्णपाल झाला, स्थानीय विधायक एवं संरक्षक कलसिंह भाबर व भाजपा जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने हरी झंडी दे कर किया। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान दलिसंह भूरिया नौगांवा ने प्राप्त कर सात हजार रुपए का नकद पुरस्कार द्वितीय स्थापन धावक सीमकु तरोले खंडवा ने पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार तथा तृतीय स्थालन कोमलसिंह अलीराजपुर के धावक द्वारा प्राप्त कर तीन हजार रुपए का नकद पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्राप्त किया। मुख्य अतिथि झाला ने खिलाडिय़ों से कहा कि स्वामी विवेकानन्दजी के गुणों का हम आत्मसात राष्ट्रभक्त युवा होने का परिचय दे। आज की यह मैराथन दौड़ हमें सतत चलते हुए बिना रुपए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा हमें देती है। झाला ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा जो विजय नहीं हुए, लेकिन रुके भी नहीं सतत दौड़ते रहे ऐसे धावकों को प्रेरणा पुंज बताते हुए उनके साहस को सलाम जिस इमानदारी से आपने खेल में हिस्सा लिया व अंतिम मुकाम तक दौडते रहे यह हमारे लिये प्रेरणा है आशा करता हंू अगली मैराथन में आज जो सबसे अंतिम में रहा वह प्रथम आए। इस अवसर पर मंच पर विशेष अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजजा मोर्चा श्यामा ताहेड, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद गजेंद्र चौहान, पीटर बबेरीया, मोन्टू उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो धवल अरोरा, प्रणव परमार जिला मंत्री, मंडल अध्यक्ष अर्जुन जमैड़ा, विपुल आचार्य, हमीर कतिजा, वीरसिंह थंदार, तोलसिंह गणावा, यशवंत बामनिया, मांगू डामोर, सूरज, दीपक राठौर, शुभम नागर, बन्टी अमलियार, सुरेश बिलवाल, राहुल पंचाल,कमल डामोर, वीरेन्द्र कटारा, चेनिया गोयल उपस्थित थे। संचालन जगत शर्मा व आभार संजय भाबर ने माना। खेल युवा महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बड्डी, खो-खो, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, लंबी कूद 100 मीटर व 5000 मीटर दौड़ के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को आयोजित रांगोली प्रतियोगीता में भी 70 प्रतिभागियों द्वारा मंच के सामने एक से बढक़र एक कलाकृति में रांगोलियां बनाई जो आकर्षण का केन्द्र रही। वही अतिथियों द्वारा फुटबॉल खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्तकर फुटबॉल टूर्नामेंट का भी शुभारंभ किया।