अष्टम खेल महोत्सव में अंतिम पड़ाव पर, विधाओं में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अष्टम खेल युवा महोत्सव अपने अंतिम पडाव की ओर है। पांचवी संध्या तक क्रिकेट-फुटबॉल मैचों का फाइनल हुआ जिसे हजारों खेलप्रेमियों मैचों का लुत्फ उठाते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। क्रिकेट में प्रथम स्थान सावन क्लब थांदला द्वितीय स्थान  हैप्पी क्लब झापादरा की टीमें रही। वही फुटबॉल मैच में प्रथम स्थान यूथ क्लब झाबुआ व व द्वितीय स्थान शांति क्लब मेघनगर रही। इस दौरान कबड्डी महिला वर्ग में विजेता प्रथम पहाड़ी क्लब दौलतपुरा व द्वितीय स्थान विधायक क्लब झाबुआ की टीमें रही। 100 मीटर दौड़ में धावक मुकेश बामनिया सुतरेटी, सेकंड स्थान पर जोबट एंव  तृतीय स्थान प्रदीप वसुनिया व अर्जुन राठौड रहे। वही लंबी कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान जोबट की ज्योति ने 4.07 मीटर, द्वितीय स्थान संगीता बारिया ने 4 मीटर व तृतीय स्थान 3.82 मीटर रहे। षष्टम दिवस पर आयोजित खेल में मुय अतिथिके रूप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र मोर्य व वनवासी सशक्तिकरण केंद्र बडा घोसलिया के प्रमुख कैलाश अमलियार, जिला कार्यवाहक राजेश डावर, तहसील कार्यवाहक भूषण भट्ट खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन के लिए मौजूद थे। जानकारी देते हुए खेल संयोजक संजय भाबर ने बताया कि खेल महोत्सव में शतंरज, तीरादांजी, खो-खो, कुश्ती, सूर्य नमस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रतियोगिताएं शुक्रवार शाम तक संपन्न होगी। इस अवसर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेशचंद जैन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।