अन्याय का प्रतिकार करना ही भगवान  परशुराम की सच्ची आराधना है : आचार्य राजेश्वर

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

सम्पूर्ण भूमण्डल पर कही भी किसी भी रूप मे व्याप्त अन्याय का प्रतिकार करना ही भगवान  परशुराम की सच्ची आराधना है भगवान परशुराम केवल ब्राहमणो के ही आराध्य नही है वरन वे हर उस व्यक्ति के पूकारने पर उसकी रक्षा करने उपस्थित हो जाते है जिस पर किसी भी स्तर पर अन्याय हो रहा हो । वर्तमान युग मे उनके आर्दशो को समझने उन पर चितन करने व उन्हे कार्यरूप मे परिणीत करने की महती आवश्यकता है उक्त आर्षीवचन भगवान श्री परशुराम रथयात्रा लेकर सम्पूर्ण भारत की यात्रा पर निकले युगल पीठाधीष्वर आचार्य राजेश्वर महाराज ने उपस्थित समाजजनो के बीच व्यक्त किये । महाराजश्री ने बताया कि पौराणिक संदर्भो व तथ्यो का उल्लेख करतेक हुवे उनके बारे मे प्रचलित दो मिथको की वे का्रेधी स्वभावी है तथा दूसरा यह कि उन्होने पृथ्वी को 21 बार क्षत्रिय मुक्त किया का उन्होने पूरजोर खण्डन किया महाराज ने कहा कि परशुराम सम्पूर्ण सृष्टि के मंगल की कामना करने वाले शान्त व करूणाशील स्वभाव के थे । वेषास्त्र व शस्त्र मे अदभुत पांरगत शक्तिपूंज थे उन्होने भीष्म पितामह को भी शास्त्र व शस्त्र विद्या मे निपुणता प्रदान की । परशुराम चिंरजीवी है आज भी अन्याय का प्रतिकार करने जीवंत रूप मे उपस्थित है और रहेगे । महाराज ने यात्रा के उद्देश्य बताते हुवे कहा कि जयपुर से प्रारंभ हुई यह यात्रा देष के 687 जिलो व 4000 से अधिक कस्बो की करीब 1 लाख 11 हजार किमी की यात्रा तय कर कुरूक्षैत्र हरियाणा तक पहुचेगी तथा समस्त ब्राहमणो को एकसुत्र मे बांधने का कार्य करेगी साथ ही देष के लाखो समाजजनो को एक दूसरे से जोडने का कार्य भी करेगी। धर्मसभा के पूर्व स्थानीय नौगावा नदी तट से भगवान परषुराम रथयात्रा का मंगल प्रवेष हुआ जहॉ पर समाजजनो ने यात्रा का स्वागत कर वाहन रैली के रूप मे नगर भ्रमण करवाया । नगर मे कन्या विद्यालय , नगर परिषद पदाधिकारीयो और कर्मचारीयो , मठवाला कुआ , आजाद चौक , पीपली चौराहे पर पूष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया धर्मयात्रा स्थानीय बावडी मदिर पर धर्मसभा के रूप मे परिवर्तित हुई । धर्मसभा को ब्राहमण समाज अध्यक्ष रमाकांत भटट , पत्रकार ओमप्रकाष भटट ने भी सबोधित किया । नीरज भटट ने महाराज का षाल श्रीफल भेंट कर समाज की ओर से सम्मान किया । धर्मसभा का संचालन अक्षय भटट व आभार प किषोर आचार्य ने व्यक्त किया । इस अवसर पर राजेन्द्र उपाध्याय , गणराज आचार्य , कैलाश आचार्य , मनोज उपाध्याय , सुधीर शर्मा पार्षद संदीप उपाध्याय , लक्ष्मण राठोड , आनंद चौहान , कपिल पाठक , भूषण भटट , दिनेश चर्तुवेदी , विपुल आचार्य, तरूण भटट , समाजसेवी राजु धानक , राजेन्द्र भटट आदि समाजजन उपस्थित थे । महाराज ने स्थानीय महर्षि दयानंद सेवाश्रम मे जडी बूटी दिवस पर पौधारोपण किया जहॉ पर महाराज का भावभीना स्वागत किया गया । मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुषीला भाबर व आरती भानपूरीया ने भी बावडी मंदिर पहुचकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।