थांदला। शासकीय महाविद्यालय थांदला परिसर में जनभागीदारी समिती अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। आयेजन प्रदेश अध्यक्ष अ ज जा मोर्चा कलसिंह भाबर, प्रदेश मंत्री भाजपा संगीता सोनी , नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, सांसद प्रतिनिधि दिलिप कटारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ट भाजपा विश्वास सोनी, सांसद प्रतिनिधि तानसिंह मेड़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर प्रारम्भ किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के सभी कक्ष में अमित शाहजी की शपथ विधि पारंपरिक विधि से प्राचार्य जी सी मेहता एवम पंडित द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने संबोधित करते हुए अमित शाह को बधाई प्रेषित की व कहा की पूरा नगर महाविद्यालय के उत्थान हेतु प्रयास करेगा। कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है , जिनको अमित शाह के नेतृत्व में सुविधा युक्त बनाया जाय। अमित का आप सभी साथ देकर आप सभी कॉलेज के विकास में सहभागी बने ।
