मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय की बहुप्रतीक्षित प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महोत्सव कल से

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय की बहुप्रतीक्षित प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महोत्सव कल से शुरू होगा। प्रतिष्ठा 26 नवंबर 2022 शनिवार को पुण्य सम्राट, आचार्य भगवंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी के पट्टधर, गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी के सान्निध्य में सम्पन्न होगी।

आयोजन को लेकर स्थानीय त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय का भव्य श्रृंगार किया गया है। हनुमान मंदिर से लेकर जैन धर्मशाला तक टैंट लगाकर विद्युत सज्जा की गई है। युवाओं की टोली द्वारा पूरे गांव में जैन ध्वज लगाए जा रहे है। कार्यक्रम को लेकर सर्वसमाज की बैठक भी की गई। प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान 5 दिन तक विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम अन्तर्गत गुरुवार को गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी का मंगल प्रवेश होगा, अगले दिन शुक्रवार को भव्य वरघोड़ा निकलेगा जिसमे बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। वरघोड़े में हाथी, घोड़े, बग्गी, रथ, ढोल-ताशा पार्टी, सांस्कृतिक नृत्य पार्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। 26 नवंबर शनिवार की सुबह गच्छाधिपति के मार्गदर्शन में प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी ततपश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा। रविवार सुबह गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी मंदिर का द्वार उद्धघाटन करवाएंगे। इसके बाद तय कार्यक्रमानुसार गच्छाधिपति झाबुआ की ओर विहार कर देंगे।