शिक्षिका के अथक प्रयासों से स्कूल को आज मिलेगा आइएसओ सर्टिफिकेट

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-

पहले बच्चों को असमतल जमीन के कारण जहाँ खेलने के लिए मैदान नहीं था ।लेकिन वहॉ जमीन समतलीकरण कर असमतल जमीन को मैदान का रूप दिया गया ताकि बच्चो को खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। साथ ही एक गार्डन का विकास किया गया जिससे स्कूल का खेल मैदान सुन्दर लगे।स्कुल मे बच्चो के पीने के पानी के लिए आर ओ सिस्टम लगाया गया ताकि बच्चो को शुद्ध पानी मिल सकेह हैंड वास स्टेन्ड बनाकर बच्चो को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया। तथा अपनी शाला परिसर में हरियाली के लिए 100 पौधों को लगवा । इन कार्यो को देखकर 26 जनवरी 2018 को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया तथा स्वच्छ विद्यालय के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इन कार्यो को देखकर आइ एस ओ टीम के द्वारा शाला का निरीक्षण किया गया और शाला का चयन आय एस ओ हेतु किया गया ।कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के प्रोत्साहन तथा रामानुज शर्मा के मार्ग दर्शन से इस शाला का कायाकल्प हुआ । सुनीता कुशवाह यह श्रेय उन्हे देते हुए कहती हैं कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली मैंने ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाया ।
ज्ञात हो कि आज तहसील सोंडवा मुख्यालय पर स्थित कन्या मिडिल स्कुल को ISO सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है।