शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न, 84 शिक्षक रहे अनुपस्थित, होगी एक दिन का कटेगा वेतन, अपना घर.अपना विद्यालय अभियान की होगी शुरुआत 

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौङ सोण्ङवा
================

वेश्विक कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा 31 जुलाई 2020 तक छात्रो को स्कूल नही बुलाने हेतू आदेशित किया गया । छात्रो की पढाई ना रूके इस हेतू 6 जुलाई 2020 से अपना घर-अपना विद्यालय अभियान की शुरूआत की जा रही है । अब बच्चो की पढाई नही रूकेगी के तर्ज पर बच्चो को घर पर ही रहकर अध्यापन कार्य कराने के लिए विकास खण्ड सोण्डवा के 716 में से 632 शिक्षको को आनलाईन प्रशिक्षण देकर अपना घर -अपना विद्यालय अभियान के सफल संचालन के लिए पूर्व तैयारी करने के निर्देशो के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।बीआरसी श्री भंगुसिंह तोमर ने बताया कि शासन का यह महत्वपूर्ण अभिनव अभियान है । जिसके प्रशिक्षण में 84 शिक्षको के द्वारा आनलाईन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है ।उनका एक दिवस का वेतन काटने हेतू कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कार्यवाही की गई है । छात्र को घर के एक कोने या नियत स्थान पर बैठकर प्रतिदिवस 10 बजे से 1 बजे तक अध्यापन कार्य करेंगे ,जिसके लिए परिवार के एक सदस्य को जिम्मेदारी निर्धारित की गई है कि प्रतिदिवस घंटी/थाली बजाकर कक्षा की शुरूआत करेंगे और बंद करेंगे । सोमवार से शुक्रवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक बालसभा एवं खेलकूद का समय निर्धारित है । रेडियो, टीवी, मोबाईल पाठ्यपुस्तकें , आओ करके सीखे दक्षता उन्नयन की अभ्यास पुस्तिका एवं वर्कबुक के माध्यम से पढाई करवायी जावेगी । रेडियो टीवी एवं मोबाईल की सुविधा जिन पालको के पास नही है । उन छात्रों के लिए शिक्षक छात्रवार समयसारणी तैयार कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए 5- 5 छात्रो से संपर्क कर अध्यापन कार्य मे सहयोग करते हुए फीडबैक लेकर समस्या का समाधान करेंगे तथा साथ ही रिकार्ड नियमित संधारित करेंगे । प्रति शनिवार को मस्ती की पाठशाला आयोजित की जावेगी । जिसमें बच्चो के लिए मनोरंजनात्मक गतिविधियो का प्रसारण किया जावेगा । अध्यापन के प्रश्न उत्तर को लिखने के लिए गृह कार्य के लिए प्रतिदिवस शाम 7से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है ।अभियान प्रसार-प्रचार तथा जनजाग्रति के लिए ग्राम प्रभारी, बसाहट प्रभारी एवं समस्त शिक्षको के दुवारा ग्राम एवं बसाहटो में संपर्क कर जनमानस को अवगत कराने की जिम्मेदारी दी गई है ,तथा गांव के चैकिदार एवं कोटवार से संपर्क कर अभियान के प्रसार-प्रचार करने के लिए डोडी पिटवाने के निर्देश दिये गये हे । शिक्षको के द्वारा छात्रो को घर-घर पहुच कर पाठय पुस्तको का वितरण कार्य प्रगति पर है । साथ ही इसकी सूचना जनसमुदाय तक पहुचे इस हेतु प्रत्येक अभिभावक तक पहुचाने के लिए ग्रामवार कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने हेतू निर्देशित किया गया ।बीआरसी तोमर दुवारा शिक्षकों को आनलाईन प्रशिक्षण संकुलवार वीसी आयोजित कर दिया गया है ।