विधायक कलावती भूरिया के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रियों से भेंटकर समस्याओं के निराकरण की पहल की

- Advertisement -

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को भोपाल में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, जिले के प्रभारीमंत्री तथा नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में रमेश मेहता मोहम्मद भाइ, सुल्तान खत्री, जीतू अजनार, रोशन भाई, कैलाश डामोर आदि कांग्रेसी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल के साथ क्षेत्र की जागरूक विधायक भूरिया ने लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को अवगत कराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जोबट से नानपुर व्हाया बड़ी खट्टाली का मार्ग अत्यंत जर्जर हो चुका है क्षेत्रवासी बहुत परेशान है। साथ ही भाबरा से कठ्थीवाड़ा मार्ग भी दयनीय स्थिति मे है इन दोनों मार्गों को स्वीकृत किया जाए। क्षेत्रीय विधायक ने मंत्री महोदय को बताया कि क्षेत्र में चुनाव के दौरान सडक़ों को शीघ्र बनवाने का आश्वासन क्षेत्र की जनता को दिया था और वादा किया था कि शीघ्र ही जोबट विधानसभा क्षेत्र की नविन्ं सडक़ों को लेकर आएंगे लोक निर्माण मंत्री ने विधायक भूरिया व प्रति निधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोनों मार्गो को अतिशीघ्र स्वीकृत किया जाएगा तथा विधायक से पहल की के अन्य मार्गो के प्रस्ताव विधानसभा क्षेत्र के तत्काल बना कर दें ताकि परीक्षण करवा कर समय सीमा में स्वीकृत किया जा सके। विधायक भूरिया ने विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया और बताया कि स्टाफ की कमी विधानसभा क्षेत्रों में छात्रावासों में सीटी की वृद्धि की जाना आवश्यक है इस संबंध में छात्रावासों की सूची प्रेषित की है आदिम जाति कल्याण मंत्री ने विधायक को बताया कि आपके सारे प्रस्ताव संबंधित विभाग एवम जिला कलेक्टर सहायक आयुक्त अलीराजपुर के भेजे जा रहे हैं साथ ही कन्या हाई स्कूल बड़ी खट्टाली को हायर सेकेंडरी में उन्नयन का प्रस्ताव भी दिया। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल से विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की व निराकरण की पहल की ।तथा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर में आने का निमंत्रण दिया एवं कार्यक्रम में शरीक होने की पहल की जिले के प्रभारी मंत्री ने निमतृण सहर्ष स्वीकार करते हुए 27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर आने का आश्वासन दिया व मंडल को आश्वासन दिया कि आपके क्षेत्र कि विधायिका जागरूक है तथा प्राथमिकता से क्षेत्र की समस्याओं को ध्यान दे रही है। साथ ही आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में 100 नवीन नलकूपों का प्रस्ताव भी दिया। नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भी प्रतिनिधि मंडल के साथ क्षेत्र की विधायक ने भेंटकर चंद्रशेखर आजाद नगर 27 फरवरी को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया। क्षेत्रीय विधायक ने प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से भी भेंट कर महाविद्यालय जोबट एवं महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की समस्याओं से अवगत कराया एवं दोनों कॉलेजों में सीट वृद्धि के प्रस्ताव दिए उच्च शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र की विधायक को आश्वासन दिया कि आप की विधानसभा क्षेत्र के दोनों कालेजों के आगामी सत्र से सीटों की वृद्धि की जाएगी।
)