रैली निकाल कर जलाया पाकिस्तान का पुतला जुटाए, 31 हजार रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष में करेंगे जमा

- Advertisement -

 योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

कश्मीर के पुलवामा मे आतंकियों द्वारा सी आर पी एफ के जवानो पर हमला किया गया जिसमे सी आर पी एफ के 40 जवान शहीद हो गये ।इस आतंकी हमले से देश के लोगो मे जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।पुरा देश एक सुर मे आतंक के पनाहगार पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग भारत सरकार से कर रहे है।आज सोंडवा मे लक्ष्मी नारायण मंदिर से एक रैली का आयोजन सोंडवा के सभी संगठनों समाजों धर्मों के लोगो ने किया ।ये रैली लक्ष्मी नारायण मंदिर से सोंडवा के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची ।इस रैली मे बडी संख्या मे देश प्रेमी जनता उमड़ी ।लोगो द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।इसके पश्चात रैली बस स्टैंड पर पंहुची यहाँ पर वक्ताओं ने रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को जड से समाप्त करने कि मांग भारत सरकार से की।और कहाँ की हमे देश के प्रधानमंत्री पर पुरा भरोसा है कि वो इस कायराना हरकत का बदला जरुर लेगे।इसके पश्चात भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रवजलित कर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।उसके बाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया । शहीदों के परिवार को आर्थिक मदद के उद्देश्य से यहाँ मौजुद लोगो द्वारा 31 हजार रू एकत्रित किये ।जिसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष मे भेजे जायेगे। इस मौके पर बुरहानी भाई,हुसैनी भाई,जुजर भाई, कुरैशभाई,रितेश भाई,ताहेर भाई,सैफीभाई,राजेश आर वाघेला,अर्जुन सोलंकी, प्रेमकुमार गेहलोद, मनोज राठौड़,हिरला सस्तिया पुर्व सरपंच,हिरला सस्तिया साईकल वाला,रोहित पाटिदार, रमेश पानवाला,मेढा जी, आदि भी मौजुद रहे।

)