आजादी का अमृत महोत्सव:- साईकिल रैली निकाली

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौड़, सोण्डवा

शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वतंत्रता 75 वीं वर्षगाँठ पर चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दांडी मार्च की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में नगर में साईकिल रैली निकाली गई।

रैली को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से सड़क के मुख्य मार्ग होते हुए स्व. ठाकुर श्री तख्तसिंह राठौर के महल तक रैली निकाली गई। ठाकुर श्री गोपालसिंह राठौर एवं सूर्यवीर सिंह राठौर ने महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के पंजीकृत स्वयंसेवकों, महाविद्यालयीन स्टॉफ को सन 1402 से आजादी तक के इतिहास से अवगत कराकर महल का भ्रमण कराया ।
इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में सभी को विस्तारपूर्व जानकारी दी गई । रैली कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थी एव समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार एवं आभार व्यक्त प्रो. नीलम पाटीदार (इतिहास) ने किया।विशेष सहयोग प्रो. सायसिंग अवास्या, क्रीड़ा अधिकारी श्री देवेंद्रसिंह डोडवा का रहा।