शासन नियमो के पालन के साथ मनाई शनि जयंती; मंदिर में समाज 5 लोगो ने किया भगवान का अभिषेक

- Advertisement -

मयंक गोयल@ राणापुर
लॉकडाउन में क्या तीज क्या त्यौहार सभी फीके हो गए हर साल राठौर समाज के द्वारा शनि जयंती बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर मनाई जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोनावायरस की महामारी के चलते शासन के नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक शनि जयंती मनाई गई जिसमें सुबह 5:00 बजे शनि भगवान का अभिषेक किया गया सुबह 7:00 बजे शनि चालीसा का पाठ किया गया शाम को 5:00 बजे ध्वजारोहण किया गया शाम को भगवान शनि महाराज की आरती की इस तरह से बिल्कुल सादगी पूर्ण तरीके से शनि जयंती मनाई गई। इस मौके पर भगवान शनि महाराज का अद्भुभूत श्रंगार किया गया जो देखते ही बन रहा था समस्त जानकारी राठौर समाज के नारायण राठौर ने दी

गौशाला में गोसेवा सेवा की

शनि जयंती के पावन अवसर पर समाज जनों के द्वारा राज राजेंद्र गोपाल गौशाला में गौ माता की सेवा की गई जिसमें गौ माताओं को गुड़ खिलाया गया वही गौशाला में 70 क्विंटल गोग्रास डलवाने की समाज के द्वारा घोषणा की गई इस मौके पर समाजजनों नगर के गणमान्य नागरिक जिनमें नारायण लाल राठौड़,कांतिलाल पटेल, सुनील राठौड़ पवन राठौड़ महेश राठौड़ योगेश पोरवाल डॉ राजेश पोरवाल राजेंद्र गोयल एवं अन्य समाज एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे