बस स्टैंड को अन्य जगह स्थानांतरित करने की सूचना पर सीएमओ से मिले व्यापारी

- Advertisement -

राणापुर से मयंक गोयल

राणापुर में नगर परिषद से बस स्टैंड के बीच में पुलिया निर्माण नगर परिषद के द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर राणापुर के व्यापारियों को सूचना मिली कि नगर परिषद के द्वारा वर्तमान में जहां बस स्टैंड है वहां से उसे अस्थाई रूप से स्थानांतरित कर अन्य जगहों पर कर दिया जाएगा। इसके बाद राणापुर के सभी व्यापारी आज शाम को 4:30 बजे नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर नगर परिषद सीएमओ कमलेश गोले, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद अजनार को समस्या से अवगत कराया। 

व्यापारियों ने आवेदन दिया आवेदन में व्यापारियों ने बताया कि अगर बस स्टैंड अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा जिससे कई परेशानी का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा एवं बस स्टैंड पर स्थित काम्पलेक्स एवं बस स्टैंड पर अन्य ठेले पर सामग्री बेचने वाले परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट हो जाएगा। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि बस स्टैंड को अन्य स्थान पर स्थानांतरित नहीं करते हुए पूर्व के अनुसार बसों को पुराना अस्पताल से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए बस स्टैंड पर लाया जाए एवंं सुभाष चौपाटी से पुलिस थाना होते हुए बाहर जाने हेतु व्यवस्था करने का निवेदन किया। व्यापारियों में पंकज जागेटिया, प्रतीक अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, भूपेश मोदी, संदीप कटारिया विकास जैन, पीयूष पडियार, सोनू पोरवाल, अन्य बस स्टैंड के व्यापारी उपस्थित थे।