परेशान रहवासीयों ने थाने पहुँचकर बंद करवाया डीजे

- Advertisement -

राणापुरः-से के नाहर की रिपोर्ट ॥  नगर के चन्द्रशेखर आजाद मार्ग के लोग दिनभर दुकानदारो द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने से परेशान हो चुके थे।मंगलवार को जब स्थिति उनकी सहनशीलता की सीमा के बाहर हो गई तो    मोहल्लेवासी थाने जा पहुचे।उन्होंने टीआई  आर सी भास्करे को आवेदन देकर बताया की दुकानदार   सुबह 8 बजे से  देर शाम तक डी जे  बजाते है। जिससे बच्चो ओर वृद्ध लोगो  को बहुत परेशानी का सामना करना पडता है।डी जे का शोर इतना होता है कि आपस में बात करने पर भी सुनाई नही देता। बीमार लोगों के लिए ये बेहद कष्टप्रद है।साथ ही इतनी तेज आवाज के चलते आम लोगो पर बहरेपन का खतरा मंडरा रहा है।ऐसे में लोगों ने पुलिस से हस्तक्षेप कर डी जे बंद कराने की मांग की ।  टी  आई ने तत्काल थाने  से दो जवान वहां भेज दिए।उन्होंने दुकानदारो से डीजे बंद करवाये। दुकानदारो को थाने बुलाया गया वहा टीआई भास्करे द्वारा हिदायत दी अगर दुसरी बार डीजे बजाने पर अगर नगर की जनता को कोई परेशानी हुई तो डीजे जब्त कर कार्यवाही की जाएगी।

उधर दूसरो को मिल गया सबक ।IMG-20150414-WA0484

उधर जैसे ही आज़ाद मार्ग में पुलिस दवारा डीजे बंद करवाने की खबर नगर में फेली  हड़कप मच गया ।सभी दुकान वाले डीजे बंद कर दुकानों में अंदर रखने लगे।  बस स्टेण्ड पर भी दुकानदारो दवारा  ऊँची आवाज पर डीजे बजाकर अति कर रखी है। जिससे नगर के लोगो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे। आपस में प्रतिस्पर्धा के चलते ये दुकानदार तेज आवाज में डी जे बजाते है।आपस की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में डी जे  खरीदने आये ग्रामीणों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार तेज आवाज में डी जे बजाते है।हर कोई इनसे परेशान था मगर आपसी सम्बन्धो की खातिर कोई शिकायत नही कर पाता था।मंगलवार को शिकयत के बाद डी जे बंद होने के बाद सबने राहत की सांस ली।