नगर में फाग महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, बैठक कर बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
नगर में गत वर्ष से डली अनूठी परंपरा फाग महोत्सव को इस बार भी धूमधाम से मनाने को लेकर बस स्टैंड स्थित चंद्रशेखर आजाद यात्री प्रतीक्षालय पर नगर के वरिष्ठों एवं युवाओ द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा एवं सहयोग की बात की गई। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं जिनमे डीजे, ढोल, ताशे, आइसक्रीम, नाश्ते एवं अन्य व्यवस्था पर सभी ने अपनी बात रखी। बैठक में नाश्ते के मीनू पर भी चर्चा की गई जिसमें पोहे, श्रीखंड, ठंडाई एवं चल समारोह में आइसक्रीम की बात पर सहमति बनी। फाग उत्सव समिति के द्वारा डाली गई। अनूठी परंपरा के चलते इस बार भी नगर में जिन परिवारों में शोक हुआ है फाग उत्सव समिति के द्वारा उनके घरों पर जाकर शोक भागने तथा परिवार के रूप में पहली होली का रंग लगाया जाएगा। वही नगर में चल समारोह के लिए मार्ग चयन किया गया एवं युवाओ से फाग उत्सव में हुड़दंग न करने का निवेदन किया गया एवं पारंपरिक तरीके से मनाने पर जोर दिया गया।