जिला पंचायत की रिक्त सीट के लिए कांग्रेस हुई एकजुट : कैलाश डामोर पर खेला दांव

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मुकेश परमार की रिपोर्ट
नगर परिषद चुनाव में रमिला कैलाश डामोर के द्वारा चुनाव लडऩे से रिक्त हुई जिला पंचायत के वार्ड 5 की सीट के लिए आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई। ग्राम धमनी में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, सांसद प्रतिनिधि विक्रांत भूरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड 5 के चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन पर चर्चा एवं वार्ड के जनप्रतिनिधियो से चर्चा की गई। बैठक में संचालन सुरेश समीर ने किया। वही बैठक में वार्ड 5 के क्षेत्र के प्रभारियों एवं जनप्रतिनिधियों को जवाबदारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों सरपंच एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं एकजुट होकर चुनाव लडऩे की बात कही। वक्ताओं ने अपनी बात रखी साथ ही वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लडऩे की बात कही वही सभी ने इस लड़ाई को कांग्रेस की लड़ाई बनानी होगी किसी प्रत्याशी की अकेले की नहीं। बैठक में आये विभिन्न प्रतिनिधियों के द्वारा एकमत होकर मनीषा धर्मेन्द्र डामोर को प्रत्याशी घोषित किया गया। जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता के द्वारा आये लोगो से सहमति बनवाई तथा सभी ने एकमत होकर मनीषा डामोर के नाम पर सहमति प्रदान की गई।
विधानसभा का ट्रेलर है यह उपचुनाव जिला पंचायत का
बैठक में वरिष्ठों ने जिला पंचायत के वार्ड 5 के उपचुनाव को लेकर कहा कि उपचुनाव नही विधानसभा का ट्रेलर है, इसमे एकजुट होकर जीत हासिल करेंगे तो विधानसभा दूर नही है। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे जिनमे कमलेश चौहान खडक़ुई, देवल परमार, मानसिंह भाई पाडलवा, मानसिंह भाई रूपाखेड़ा, हेमचंद डामोर, काना गुंडिया, मानसिंह मेड़ा, विजय भाबोर, बबलू कटारा एवं समस्त सरपंचगण व कार्यकर्ता मौजूद थे। समापन पर सहभोज का आयोजन किया गया।