झाबुआ लाइव के लिऐ झकनावदा से जितेंद्र राठोड की रिपोर्ट ॥ झाबुआ लाईव के लिए झकनावदा से जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट…कई सालो बाद झकनावदा मे वाहन चैकिग अभियान देखने को मिला एसपी कष्णावैणी देशावतु के निदे्श पर झकनावदा पुलीस ने आने वाले वाहनो के गाडी नंबर रजीस्टैशन नंबर और लाईसेंस और बिमा चैक किया..और हैलमेट पहनने एवं कागजात साथ रखने कि बात को लेकर चालको को समझाईश दी गई एक वाहन चालक पुलीस को चकमा देकर भागा….पुलीस बडे पुल के पास वाहन चैकिग कर रही थी.तब ही एक बिना नंबर कि पल्सर गाडी लेकर चालक पुलीस को चकमा देकर भाग निकला जिसे पुलीस ने पिछा करते हुए पकडा तो वह अपने आप को नैता बताते हुए सत्ता और विपञ से जुडे नैताऔ से पुलीस कि बात करवाकर रौब झाड रहा था.पर पुलीस ने एक ना सुनी और गाडी खडी करवाकर पुछताज कि तो वह घबराया.तो पुलीस ने पल्सर गाडी खडी करवाली चालीस गाडीयो कि चैकिग कि .प्रभारी चौकी इंचार्ज अरविद सिह गुर्जर ने बताया कि पुलीस ने ४० वाहनो को चैक कर समझाईश दी.वाहन चेकिग के दौरान आरञक रूपसिह धीरज ठाकुर कैलाश आदि उपस्थित थे
…