संबल योजना में क्षेत्र के 850 हितग्राहियों को एक करोड़ का लाभ किए वितरित

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
हम सौभाग्यशाली है कि प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान अपनी जनता से सीधा संवाद करते है और उनके सुख दुख की बातें जानकार समझकर उनके विकास व सम्मान हेतु योजनाएं बनाते है। आज भी वह पूरे प्रदेश के असंगठति श्रमिकों को हितलाभ वितरित करते हुए पूरे प्रदेश की 362 ब्लॉक में अपनी बात सीधे रख रहे है. आज पेटलावद विकासखंड के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत क्षेत्र व नगर परिषद क्षेत्र में 850 हितग्राहियों को 1 करोड़ से अधिक का हितलाभ प्रदान किया जा रहा है। लाभ देने का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाएगा। उक्त बात विधायक निर्मला भूरिया ने मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी संबल योजना अंतर्गत असंगठित श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने भी हितग्राहियों को मार्गदर्शन दिया और योजना के सभी हितग्राहियों को लाभ दिलाने हेतु सरकार की प्रतिबद्वता बताई। सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया ने असंगठित श्रमिकों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि पेटलावद विकासखंड में 70983 हितग्राही सत्यापित किए गए है इसके साथ ही उन्होंने इनकों मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तृत से जानकारी दी।नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा ने स्वागत भाषण देते हुए सरकार का धन्यवाद दिया। मध्यप्रदेश अंत्योदय समिति के सदस्य ठाकुर सुरेंद्र सिंह मोटापाला ने भी अपने विचार रखे.
ये हुए लाभांवित-
सम्मेलन में लगभग 850 हितग्राहियों को 1 करोड़ रूपए से अधिक की सहायता प्रदान की गई जिसमें 18 परिवारों को अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह राशि 38 लाख 90 हजार रूपए, प्रसूति सहायता 102 हितग्राहियों को 16 लाख बत्तीस हजार रूपए,राजस्व विभाग के 102 पट्टे वितरण, कल्याणी पेंशन योजना में 150 महिलाओं को प्रतिमाह 300 रूपए की सहायता प्रारंभ, स्वच्छ भारत मिशन में 12 हजार के 50 शौचालय की अनुमति, कपिलधारा में 2 हितग्राही को 2-2 लाख की सहायता, लाड़ली लक्ष्मी योजना में 100 बालिकाओं को प्रमाण पत्र, मातृत्व वंदन योजना में 50 महिलाओं को हितलाभ, उज्जवला योजना के अंतर्गत 180 हितग्राहियों को गैस टंकी व चूल्हा वितरण, राष्ट्रीय परिवार सहायत में जनपद पंचायत की ओर से 15 और नगर परिषद की ओर से 5 मृतकों के परिजनों को सहायता राशि 20 हजार का चेक प्रदान, इसके साथ ही नगर परिषद की ओर से 22 पट्टे वितरीत किए गए वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 10 साईकल व 10 बच्चों को पुस्तके प्रदान की गई। वहीं एक निशक्तजन को ट्राइसिकल प्रदान की गई। इसके साथ ही तीन मूकबधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए. आजीविका मिशन अंतर्गत 5 समूहों को 12 लाख 20 हजार का ऋ ण स्वीकृत किया गया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष मथूरी बाई निनामा, उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी गोपाल सिंह राठौर ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष माया सतोगिया, सहकारी संस्था अध्यक्ष ठाकुर नवीन चंद्र सिंह बोड़ायता, अंत्यङ्क्षदय समिति सदस्य अंबालाल मेहता ,अभिभाषक संघ अध्यब विनोद पुरोहित, नगर मंडल अध्यब किर्तीश चाणौदिया, विधायक प्रतिनिधि मूलचंद्र निनामा, मिडिया प्रभारी जितेंद्र मेहता, फूंदीबाई , मुन्नालाल निनामा, कालूसिंह निनामा, गोपाल सिंह राठौर, सोनू विश्वकर्मा, संजय कहार, पार्षदगण,जनपद सदस्य,विकासखंड अधिकारी राजेश बाहेती,आनंद विजय सिंह राठौर, देवेंद्र पुरोहित सहित कई विभागों के प्रमुख व कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट और सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया ने किया और आभार नगर परिषद के सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या ने व्यक्त किया.