विजलेंस की टीम पर अवैध शराब माफियाओं ने किए फायर,18 लाख 50 हजार के माल के साथ 2 हिरासत में

- Advertisement -

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो  चीफ दाहोद

दाहोद जिले में अवैध रूप से विदेशी शराब की हेराफेरी करने वाले तत्वों के रोकथाम हेतु सक्रिय हुई स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस) की टीम को मिली खुफिया जानकारी के तहत झालोद तहसील के राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित ममघानिसर कि कोतर मे बने एक (ओरडी )कमरे मे विदेशी शराब की सप्लाई कर रहे थे तभी स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस) की टीम ने छापेमारी कर 10 लाख 12हजार रुपए की विदेशी शराब की 208 पेटीयो के साथ एक टेंपो एक वैगन आर कार सहित 18 लाख 50 हजार रुपये  माल के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मिली जानकारी अनुसार झालोद तहसील के राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित मघानिसर गाव की कोतर मे बने एक (ओरडी) कमरे के पास विदेशी शराब की हेरफ़ेर करने की जानकारी स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर विजिलेंस के थाना प्रभारी एमजे क्रिश्चियन को मिलते ही उन्होंने आज पुलिस बल के साथ मघानिसर गाव मेके कोतर में ओरडी पर रेड कर विदेशी शराब चिपर की 200 पेटी तथा विदेशी शराब की विविध ब्रांड की 8 पेटी सहीत कुल 208 पेटी जिसकी कीमत 10 लाख 12 हजार की देशी शराब, एक टेंपो जिसकी कीमत ₹ 7 लाख, एक वैगनआर कार जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपय समेत कुल 18 लाख 50 हजार का मुद्दा माल जब्त वैगनआर कार के चालक विनोद वीरसिंह बारिया,  शंकर समसु डामोर को पकड़कर उनके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक जब स्टेट मॉनिटरिंग सेल गांधीनगर (विजिलेंस) की टीम गांव में छापेमारी करने आई थी तब उनकी टीम पर विदेशी शराब की हेरफेर करने वाले तत्वों ने इतने बड़े शराब के जखीरे को बचाने के लिए विजिलेंस की टीम पर पत्थरबाजी कर 2 राउंड फायर भी किया था। हमारे संवाददाता से हुई बातचीत मे पुलिस ने पत्थरबाजी तथा फायर की बात से इंकार कर दिया था।