वार्डवासियों की परेशानी दूर की जनप्रतिनिधि राठौर ने

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
क्या आपने ऐसे किसी जनप्रतिनिधि को देखा है जो अपना वादा पूरा करने के लिए अपने जेब से खर्च करे और आम लोगों को राहत देते हुए अपना चुनावी वादा निभाएं। ग्राम सारंगी के एक ऐसे जनप्रतिनिधि रणजीतसिंह राठौर है जो जिले की सारंगी पंचायत के वार्ड 3 के पंच है। इन्होंने पंचायत के पंच का चुनाव लड़ते समय अपने वार्डवासियों से वादा किया था कि अगर वे पंच चुने गए तो वार्ड में पेयजल की समस्या दूर कर देंगे, लेकिन विगत 2 सालों से लगातार प्रयास के बावजूद भी जब उन्हें सरकार और पंचायत का सहयोग नहीं मिला तो उन्होंने अपने खेत के बोरिंग से वार्ड तक पाइप लाइन डालकर 3 पाइंट पर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने का फैसला किया और शनिवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर एवं जनपद सदस्य योगेंद्र सिंह राठौर की मौजूदगी में इस कार्य का शुभारंभ किया, कुल 80 हजार रूपए अपने पास से खर्च कर अपने निजी बोरिंग से करीब एक किलोमीटर दूरी से पाइप लाइन डालकर पंच रणजीत सिंह राठौर ने करीब 80 परिवारों को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलवाई है। इसके साथ ही वार्ड 4 के नागरिकों को भी इससे लाभ होगा। इस संबंध में पंच रणजीत सिंह राठौर का कहना है कि मैं जनप्रतिनिधि हूूं और मुझे यह बात कचोट रही थी कि मै अपना वादा पूरा नहीं कर पाया इसलिए मैने स्वयं के खर्च से पाईप लाइन डालकर पेयजल की व्यवस्था की. गौरतलब है कि ग्राम पंचायत स्तर से पानी की जो सप्लाई होती है वह पेयजल योग्य नहीं है इसलिए लोग अभी तक पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर थे।