राजपूत करणी सेना की बैठक में सभी युवाओं से आरक्षण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में रविवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर समाजजनों ने माल्यार्पण किया। इसके पश्चात करणी सेना के युवाओं द्वारा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह झकनावदा का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। साथ ही पेटलावद तहसील अध्यक्ष के पद पर राजेंद्रसिंह टेमरिया को सर्वानुमति से नियुक्त किया गया। इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए करणी सेना के जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह झकनावदा ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे आकर आरक्षण के खिलाफ आंदोलन के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को बचाना है और समाज को नई दिशा की ओर ले जाना है।
पदाधिकारी-सदस्यों ने रखे विचार
बैठक में सुरेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह गेंहडी,जयराज सिंह राठौर, नितिराज सिंह, शक्तिसिंह राठौर, महिराज सिंह राठौर, हर्षवर्धन सिंह राठौर, जीवन सिंह पंवार सहित सारंगी, बोडायता, गेहंडी, बामनिया, खवासा, टेमरिया, छायन, घुघरी, गंगाखेडी, मोहनकोट, पेटलावद ठिकानों से राजपूत सरदार उपस्थित रहे.