मॉर्निंग फॉलोअप एसडीएम ने ग्रामीणों को दी स्वच्छता की समझाइश

- Advertisement -

– जनपद पंचायत से ग्रामों तक वाहन रैली निकाली गई.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विकासखंड को खुले में शोच मुक्त करने के लिए आईएएस एसडीएम हर्षल पंचोली ने अपने प्रयास प्रारंभ कर दिए है। वहीं स्वच्छता मिशन के अधिकारी भी इस दिशा में कार्य करने में लग गए है, जिसके चलते विभिन्न ग्रामों में समझाइश के लिए स्वयं एसडीएम पंचोली पहुंच रहे है तथा ग्रामीणों को समझाईश दे रहे है। इसी क्रम में शनिवार को झोंसर में एसडीएम हर्षल पंचोली और जनपद पंचायत की पूरी टीम पहुंची, जहां ग्रामीणों को समझाइश दी गई तथा खुले में शोच करने से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ सहित स्टेट लेवल को ऑर्डिनेटर राजेश यूनिसेफ दिल्ली से उपस्थित थे। वहीं प्रेरक गौरव वैरागी,गोपाल पडिय़ार, हीरालाल खुमानसिंह कटारा, स्वच्छता ब्लाक समन्वयक बाबूलाल परमार आदि उपस्थित थे। इसके पूर्व शुक्रवार को जनपद पंचायत से स्वच्छता का संदेश देते हुए एक वाहन रैली भी निकाली गई, जो कि नगर के मुख्य मार्गो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंची जहां ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागृत किया गया.